72
72

CHOTU LALA - 72 Lyrics

Dec 3, 2021
2
72 Music Video

72 Lyrics

आ तू मेरे साथ चल
आ तू मेरे साथ अब
नाराज ना हो आज अब
रुक दो पल कर ले मुझसे
बात अब
केहन्दी तेनु में
क्यो खफा रहे तू सबसे
केहन्दी मेनू ऐ
सब यहाँ दिल ऐ बर्बाद पे ही तो हस्ते
ये उलझन के बादल बस
मुसाफिरों पे ही तो देखो बरसते
दो पल रो क्यों
चंद पल की खुशी को है तरसते
क्यो तरसते
सब्र से हर काम करना अली तू सब्र से
कब्र में सोना चैन से तू भी कब्र में
खबर ये
पूरे शहर तेरी ही तो फैली खबर है
की कद्र है
कदर है तुझे जो भी मिला तुझे उसकी कद्र है
आ तू मेरे साथ चल
आ तू मेरे साथ अब
नाराज ना हो आज अब
रुक दो पल कर ले मुझसे
बात अब
मुझे भी नी पता तेरे ऐसा साथ होग
नही
में जब भी करूँगा तेरी बात ये दिल इतना उदास होगा
शायद तेरा यार मुझसे ज्यादा खास होगा
मेरे यही दुआ
तू जिस कोने में हो
तू आज भी तो खुश मिजाज होगा
तू जिस भी कोने में हो
खुशमिजाज ही तो होगा
ना दिल लगे मेरा
नही
ना होश रहा है मुझे
मुझे
में लिखे नज्मो को
और खोज रहा हो तुझे
मेरे मशहूरी
किसी काम ना आयी
मिल गर किसी शहर
में तो बात देना उसे
मेरी हँसी तेरे साथ चली गयी
चली गयी
मिली सफर में हुस्न वाली कई
पर तेरी जैसी किसी मे बात कही नही
झाँका दिल मे मेरे सबने और देखा तेरी
आखिर मुलाकात बसी रही
झाँका दिल मे मेरे सबने और देखा की
तेरी आखिर मुलाकात बसी रही
आज तू मेरे साथ नही है
पर तुझसे नाराज हो जाऊं
ऐसी कोई बात नही
कल भी अकेला था और
आज भी अकेला हो तेरे होने ना
होने का कोई अहसास नही है
पर हाँ एक चीज़ दिल मे सुकून बनके है कि
जो तेरे साथ था वैसा कोई भी
आज नही है
आ तू मेरे साथ चल
आ तू मेरे साथ अब
नाराज ना हो आज अब
रुक दो पल कर ले मुझसे
बात अब

आ तू मेरे साथ चल
आ तू मेरे साथ अब
नाराज ना हो आज अब
रुक दो पल कर ले मुझसे
बात अब
केहन्दी तेनु में
क्यो खफा रहे तू सबसे
केहन्दी मेनू ऐ
सब यहाँ दिल ऐ बर्बाद पे ही तो हस्ते
ये उलझन के बादल बस
मुसाफिरों पे ही तो देखो बरसते
दो पल रो क्यों
चंद पल की खुशी को है तरसते
क्यो तरसते
सब्र से हर काम करना अली तू सब्र से
कब्र में सोना चैन से तू भी कब्र में
खबर ये
पूरे शहर तेरी ही तो फैली खबर है
की कद्र है
कदर है तुझे जो भी मिला तुझे उसकी कद्र है
आ तू मेरे साथ चल
आ तू मेरे साथ अब
नाराज ना हो आज अब
रुक दो पल कर ले मुझसे
बात अब
मुझे भी नी पता तेरे ऐसा साथ होग
नही
में जब भी करूँगा तेरी बात ये दिल इतना उदास होगा
शायद तेरा यार मुझसे ज्यादा खास होगा
मेरे यही दुआ
तू जिस कोने में हो
तू आज भी तो खुश मिजाज होगा
तू जिस भी कोने में हो
खुशमिजाज ही तो होगा
ना दिल लगे मेरा
नही
ना होश रहा है मुझे
मुझे
में लिखे नज्मो को
और खोज रहा हो तुझे
मेरे मशहूरी
किसी काम ना आयी
मिल गर किसी शहर
में तो बात देना उसे
मेरी हँसी तेरे साथ चली गयी
चली गयी
मिली सफर में हुस्न वाली कई
पर तेरी जैसी किसी मे बात कही नही
झाँका दिल मे मेरे सबने और देखा तेरी
आखिर मुलाकात बसी रही
झाँका दिल मे मेरे सबने और देखा की
तेरी आखिर मुलाकात बसी रही
आज तू मेरे साथ नही है
पर तुझसे नाराज हो जाऊं
ऐसी कोई बात नही
कल भी अकेला था और
आज भी अकेला हो तेरे होने ना
होने का कोई अहसास नही है
पर हाँ एक चीज़ दिल मे सुकून बनके है कि
जो तेरे साथ था वैसा कोई भी
आज नही है
आ तू मेरे साथ चल
आ तू मेरे साथ अब
नाराज ना हो आज अब
रुक दो पल कर ले मुझसे
बात अब

Writer(s): CHOTU LALA
Copyright(s): Lyrics © O/B/O DistroKid
Lyrics Licensed & Provided by LyricFind

Attach an image to this thought

Drag image here or click to upload image

The Meaning of 72

Be the first!

Post your thoughts on the meaning of "72".

Lyrics Discussions

1

800

1

7

1

134
Hot Songs

1

2K
Recent Blog Posts